ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए तो होगा आंदोलन:नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। चौबटटाखाल विधानसभा के भंडाली, सिरुण्ड गांव के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लेने पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि यदि जल्द ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए गए तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि ग्रामीणों पर सतपाल महाराज के पीआरओ की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए थे।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला । कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता परेशान है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि प्रदेश सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। कहा कि बीते दिनों चौबट्टाखाल में भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखने पर कुछ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की गई है जोकि दर्शाता है कि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इन ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होने पर जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा। कहा कि 20 सालों में चौबटटाखाल विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम तक नहीं बन पाया है। सिर्फ यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा बढे़-बढ़े वादे किए जा रहे हैं। इस मौके पर नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी, दीपक असवाल, प्रतीक बिष्ट आदि शामिल थे।