चमोली : औली की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थानीय लोगों का धरना, पर्यटन सचिव धीराज सिंह गब्र्याल की सहमति के बाद सोमवार को स्थगित हो गया है। पर्यटन सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। औली की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए बीते पांच दिनों स्थानीय लोग धरना दे रहे थे। उनकी मुख्य मांगों में औली में कृत्रिम बर्फ बनाने की मशीन को चालू करने या बदलने, आइस रिंक मी मरम्मत, लमर्ग विकास प्राधिकरण की तर्ज पर प्राधिकरण की स्थापना करने, उपकरणों के निरीक्षण के लिए समिति का गठन करने, मशीन संचालन के लिए जीएमवीएन, पर्यटन विभाग और संबंधित एसोसिएशन के नामित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाने, रोपवे का संचालन शुरू करने, साहसिक उपकरणों व अन्य उपकरणों की वस्तुस्थिति की जांच के लिए ऑडिट कराए जाने की मांग शामिल थी। सोमवार को बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने पर्यटन सचिव धीराज सिंह गब्र्याल से आंदोलनकारियों की फोन पर वार्ता कराई। पर्यटन सचिव ने मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि सभी मामलों में नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आंदोलनकारी विवेक पंवार ने बताया कि पर्यटन सचिव के आश्वासन पर सभी ने आपसी सहमति के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है। (एजेंसी)