पुल व सड़क नहीं बन जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
बागेश्वर। मंडलसेरा के ग्रामीणों का जीतनगर में सड़क, पुल और गंदे पानी की निकासी को लेकर धरना शनिवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिलान्यास के बाद भी पुल नहीं बन रहा है। जो नेता शुभारंभ करने पहुंचे थे, वे आज उनकी सुध लेने को भी तैयार नहीं हैं। जब तक पुल व सड़क नहीं बन जाता आंदोलन जारी रहेगा। जन जागृति समूह के अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा वे लंबे समय से पुल, सड़क और पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिले है। कहा जिला प्रशासन और लोनिवि को एनओसी भी दी गई है। बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। भारतीय सेना में तैनात जवानों के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए किराए पर रहते हैं। विवेकानंद इंटर कॉलेज को जाने वाला रास्ता खराब है। बारिश में कीचड़ से सड़क पटी रहती है। पूर्व में एक बुजुर्ग के रास्ते से सरयू नदी में गिर गए थे। उनका आज तक पता नहीं चल सका है। यहां कैलाश जोशी, नरेंद्र सिंह मेहता, शंकर दत्त जोशी, भूपाल सिंह रौतेला, प्रताप सिंह खेतवाल, हयात सिंह, राजेंद्र सिंह मेहता, शंकर सिंह, मंजू मेहता, विमला जोशी, भावना जोशी, नीमा दानू, शांति मेहता, हेमा देवी, देवकी देवी, भागुली देवी, हंसी साह, निर्मला रावत, कलावती भट्ट, कला देवी रहीं।