सांसद अजय भट्ट ने बच्चों संग सुनी परीक्षा पर चर्चा
काशीपुर। नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट पब्लिक स्कूल अकेडमी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा की हो। शुक्रवार को सांसद भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि परीक्षाओं के दौरान बच्चों के तनाव को दूर रख सही दिशा-निर्देश देने चाहिए। ठीक तरीके से बच्चों को उस दिशा में जाने दिया जाना चाहिए, जिस दिशा में वह जाना चाहता है। अगर बच्चे के दिमाग में कोई ऐसी बात है जिससे वह परीक्षा से घबराता और डरता है उसकी ऐसी बात को दूर करना चाहिए, इसी से उसका विकास संभव है। देश में अभिभावक और बच्चों के बीच में आपसी सामंजस्य कैसा होना चाहिए और क्या-क्या एहतियात हमें बरतनी चाहिए। जहां तमाम चीजें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा 2023 नामक कार्यक्रम के दौरान साझा की। यहां जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लक प्रमुख अर्जुन सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, राहुल पैगिया, बीबी भट्ट, अशीष गुप्ता, मोहन बिष्ट, रजत सिद्घू, रीति नागर, मंजू यादव, गुरबख्श सिंह बग्गा रहे।