सांसद अजय टम्टा ने किया आपदाग्रस्त गांवों का दौरा
चम्पावत। सांसद अजय टम्टा ने विकास खंड लोहाघाट में आपदाग्रस्थ सुल्ला और बाराकोट के गल्लागांव का दौरा किया। इस दौरान वह आपदा में मृतक परिवार के परिजनों से मिले और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। सोमवार को सांसद टम्टा ने सुल्ला गांव में मृतक कैलाश सिंह के भाई दान सिंह से मिले। सांसद ने गांव के लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। सांसद ने दान सिंह और गणेश राम को उनके भवन क्षतिग्रस्त होने पर दोनों को 1 लाख एक हजार नौ सौ रुपये के चौक का वितरण किया। इस दौरान सांसद ने गांव में राशन किट का वितरण भी किया गया। सांसद के साथ एसडीएम केएन गोस्वामी, बीडीओ एमसी परंगाई आदि रहे। इसके बाद सांसद टम्टा ने आपदाग्रस्त गल्लागांव का दौरान किया। प्राथमिक विद्यालय में रखे गए पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीएम के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद रौतेला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश राय, भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह ढेक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, पूर्व ब्लक प्रमुख निर्मल माहरा, चन्द्रशेखर बगौली, शैलेन्द्र बोहरा आदि मौजूद रहे।