देहरादून(। केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में एंबुलेंस के लिए रास्ता खोलने वाले जेसीबी ड्राइवर की गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने तारीफ की। उन्होंने जब सम्मान के रूप में जेसीबी ड्राइवर को मोबाइल फोन दिया तो वह भावुक हो गया। बलूनी ने जेसीबी ड्राइवर की हौसले की तारीफ करते हुए एक फेसबुक पोस्ट साझा की है। सांसद बलूनी ने केदारनाथ विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के घटनाक्रम का जिक्र सोशल मीडिया में किया है। उन्होंने लिखा की केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे थे। इससे लंबा जाम लगा था। जाम में गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी फंसी थी। मौके पर जेसीबी भी थी, लेकिन लगातार पत्थर गिरने से वह चल नहीं पा रही थी। बलूनी ने लिखा कि हम लोगों के आग्रह पर जेसीबी ड्राइवर ने जान पर खेलते हुए गिरते पत्थरों के बीच रास्ता साफ किया और मरीज की जान बच पाई। उन्होंने मौके पर जेसीबी ड्राइवर का अभिनंदन किया। बलूनी ने लिखा कि उन्होंने जब खुद के लिए लिया मोबाइल सम्मान के रूप में ड्राइवर को दिया तो वह भावुक हो गया। बलूनी ने लिखा कि मैं इस भीषण आपदा में अपनी जान पर खेलते हुए विषम परिस्थितियों में आपदा से जूझ रहे लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचा रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ के जवान और प्रशासन के कर्मयोगियों को सैल्यूट करता हूं।