सांसद भट्ट ने भूमि पीड़ितों को भूमिधरी अधिकार देने की मांग उठाई
काशीपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि मामले को लेकर भूमि पीड़ितों के चल रहे सत्याग्रह आंदोलन को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने करीब 6000 एकड़ भूमि पर भूमिधर अधिकार देने और किसानों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा ऊधमसिंह नगर के बाजपुर तहसील में 20 गांव में लगभग 6000 एकड़ भूमि पर बसे लोग 50 सालों से भी अधिक संक्रमणीय भूमिधर हैं, जिनमें अधिकांश लोग षि में शामिल हैं। कहा क्षेत्र में आवासीय कलोनी, स्कूल, बाजार सहित कई सारे उद्योग भी हैं। उन्होंने कहा उक्त भूमि के नाम से विक्रमपुर गांव में 11 सौ एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया है। जहां पलीप्लेक्स और पतंजलि सहित अन्य उद्योग स्थापित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए कहा पहले जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया था कि अगले आदेश तक उक्त भूमि में सभी प्रकार के क्रय-विक्रय को रोक दिया जाए, क्योंकि संबंधित द्वारा यूपी गवर्नमेंट एस्टेट ठेकेदारी (पुन: अधिनियम और सत्यापन अधिनियम) 1970 की विविध मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें भूमि के सभी खतौनी पर यह आदेश छापा गया और वर्तमान समय में उपरोक्त प्रकरण हाई कोर्ट में विचाराधीन है। जिलाधिकारी कोर्ट में भी सुनवाई जारी है। कहा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से दृष्टिगत रखते हुए उच्च स्तरीय जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई किया जाना बेहद आवश्यक है। बताया उन्होंने मुख्यमंत्री से पहले भी पत्र लिखकर और दूरभाष पर इस संबंध में वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। वह और मुख्यमंत्री धामी जल्द इसका समाधान निकालेंगे। सरकार जन भावना के अनुरूप हर संभव कार्य करेगी।