सांसद भट्ट ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा
रुद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने गदरपुर सीएचसी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ली। डॉ. शमी उन्नास ने बताया कि अब तक 15000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सीएसआर के तहत ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। वहीं मिष्ठान एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश गुम्बर ने सांसद भट्ट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विकास शर्मा, रविंद्र बजाज, अतुल पांडे, अमित नारंग, गुंजन सुखीजा, के अलावा एसडीएम एपी बाजपाई, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, सीओ वंदना शर्मा, डॉ. संजीव सरना, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. समी उन्नीसा सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।