सांसद ने कोटाबाग अस्पताल में शौचालय के दिए पांच लाख
नैनीताल। रविवार को नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कोटाबाग व बैलपड़ाव में केंद्र सरकार के सात साल सफलता पूर्वक पूरे होने पर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के लिए सरकार पर्याप्त इंतजाम कर रही है। और सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है। इसके बाद कोटाबाग अस्पताल के शौचालय के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, मनोज पाठक, मंडल महामंत्री हरिश ढोडियाल, भगवान तिवारी, दीपा ढोडियाल, विनोद बधानी, देवेंद्र ढोडियाल,नवीन पांडे, आदि भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।