सांसद ने पुस्तकों का किया विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
नगर निगम के शिब्बूनगर में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने डा. श्रीविलास बुड़ाकोटी द्वारा संस्कृत में रचित महाकाव्य बीरबाला तीलू रौतेल्यूदयम का विमोचन किया। साथ ही हिंदी कविता संग्रह मातृशक्ति और सिद्धबली स्त्रोतम का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद ने डा. रीविलास बुड़ाकोटी का संस्कृत में महाकाव्य लिखने पर आभार जताया। कहा कि साहित्यकारों द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित किया जा रहा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश घिल्डियाल, नंद किशोर ढ़ौंडियाल, विजय लखेड़ा,प्रवेश नवानी, आशा बुड़ाकोटी, सी पी नैथानी और दिनेश ध्यानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे