सांसद ने किया वीरबाला तीलू रौतेल्युदयम् महाकाव्य का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संस्कृत महाकाव्यम् वीरबाला तीलू रौतेल्युदयम् का विमोचन गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। डॉ. श्रीविलास बुड़ाकोटी द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन शिब्बूनगर, कोटद्वार में किया गया। साथ ही हिंदी कविता संग्रह मातृशक्ति और सिद्धबली स्तोत्रम का भी विमोचन किया गया।
डॉ. प्रेम चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संस्कृत समीक्षा पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. रोशनी असवाल, हिन्दी की समीक्षा डॉ. शोभा रावत ने की। सांसद ने डॉ. बुडाकोटी को वीरबाला पर संस्कृत में पुस्तक लिखने पर आभार जताया। सांसद ने कहा कि हमारे साहित्यकारों द्वारा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को पुर्नजीवित किया जा रहा है। देश विदेश में चारधाम कॉरिडोर, राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह है। कार्यक्रम में नंदकिशोर ढौंडियाल, डॉ. चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, ललन बुड़ाकोटी, राज्यवद्र्धन बुड़ाकोटी, चन्द्रप्रकाश बुड़ाकोटी, विजय लखेड़ा, विजय सती, श्रीकान्त बुड़ाकोटी, जनाद्र्धन ध्यानी, प्रवेश नवानी, आशा बुड़ाकोटी, वीरेन्द्र गौड़, नरेश सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बड़ोला, राजेन्द्र पुरोहित, बीरेन्द्र सिंह गुंसाई, चन्द्र प्रकाश नैथानी, द्रौपदी गुंसाई, मधु नेगी, सुभाष बलूनी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश ध्यानी ने किया।