सांसद टम्टा ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने बुधवार को होटल मैनेमेंट संस्थान में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण को पहुंचे लोगों से जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक लोगों टीका लगाने के लिये आगे आने की अपील की। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिये कि टीका लगाने आ रहे लोगों के लिये बैठने आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बेस चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिये एचएलएल के अधिकारियों को तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम नितिन सिंह भदौरिया, प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।