कोटद्वार-पौड़ी

सांसद तीरथ बोले युवा देश का भविष्य, अच्छे संस्कार अर्जित करें

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढवाल के तत्वावधान में युवा संवाद राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता वर्ष 2022-23 विषय पर जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषण, चित्रकला, कविता लेखन, नृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर गढ़वाल सांसद ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना होनी चाहिए जिससे एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा किया जा सके। युवाओं को केवल किताबी ज्ञान नही बल्कि समाज में उनके अगल-बगल कौन है कैसा है क्या सोच रखता है यह समझ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य तय करने वाले होते हैं। युवाओं को अच्छे संस्कार अर्जित करने चाहिए।
प्रेक्षागृह पौड़ी में नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए शिक्षक, अभिभावक, समाज सेवकों सहित अन्य प्रभावी वर्ग को अपना चरित्र ऐसा बनाना होगा कि वे युवाओं के लिए आदर्श बन सकें क्योंकि युवा उन्हीं को देखरेख में सीखता है। उन्होंने मोबाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी के अच्छे-बुरे दो पक्ष होते हैं हमें अच्छाई का अनुसरण करना चाहिए न की बुराइयों का। इस मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि युवा चरित्रवान हो तो देश विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि जब देश को योग्य शासक मिलता है तो देश का भविष्य उज्ज्वल होता है।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित बड़थ्वाल, द्धितीय पूनम रावत तथा तृतीय स्थान पर आदित्य रहे। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: करन रावत, शालिनी, शिवांश रावत, कविता प्रतियोगिता में अनामिका, हिमांशु बडोनी व अमिका भट्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर, भाषण प्रतियोगिता में यश चंदोला, गरिमा, नीतू तथा नृत्य प्रतियोगिता में नेहरू युवा मंडल शिविर लाइन, नेहरू युवा मंडल पौड़ी व मंडल पाबौ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रदेश स्तर पर 4 युवाओं शिवओम ध्यानी, अमन कुमार, श्वेता तिवारी व प्रफुल्ल कुमार को अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, गढ़वाल वि.वि. से एमसी पुरोहित, प्रभाकर बडोनी, श्रीमती अंजलि, वीरेन्द्र खंकरियाल, रंगकर्मी अनिल बिष्ट, उदधोषक योगम्बर पोली सहित संबधिंत कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!