कोरोना संकट में सांसद और विधायक दें अपना एक माह का वेतन: रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट में सांसदों और विधायकों को राष्ट्र हित में अपना एक माह का वेतन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोर्चा ने अपने सभी कार्यक्रम कोरोना संकट तक स्थगित कर दिए है। कोरोना के जल्द खत्म होने पर मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को तेजी के साथ सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बीपी सिंह रावत ने कहा कि आज देश एक बार फिर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वही देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है, जिसमें मुख्य भूमिका में डाक्टर, नर्स, रेलवे कर्मी, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी सभी अपने-अपने विभाग के माध्यम से इस संकट के समय कोरोना महामारी में जनहित में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं, जो कि अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में देश के वर्तमान सांसदों और विधायकों को अपने एक माह का वेतन देश हित में आर्थिक सहयोग के रूप में देना चाहिए। पूर्व विधायक एवं सांसदों को भी अपनी एक माह की पेंशन देश हित में आर्थिक सहयोग के रूप में देनी चाहिए। ताकि देश की जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।