श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा केंद्र खुलने पर सांसद का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यूपीएससी परीक्षा केंद्र श्रीनगर में खुलने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत ने बताया कि जनता की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संसद में उत्तराखण्ड में यूपीएससी का परीक्षा केंद्र खोलने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि उत्तराखण्ड में यूपीएससी का परीक्षा केंद्र केवल देहरादून में होने के कारण अधिकांश युवा जो परिस्थिति वश दूर नहीं जा सकते है वह इस परीक्षा से वंचित रह जाते है। इसलिए युवाओं की परेशानी को देखते हुए उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में परीक्षा केंद्र खोले जाय। सांसद की मांग को स्वीकार करते हुए भारत सरकार ने उत्तराखण्ड में दो परीक्षा केंद्र श्रीनगर और अल्मोड़ा में खोलने की अनुमति दी है। सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि यूपीएससी का स्थानीय स्तर पर केंद्र खुलने से युवाओं में इस परीक्षा के प्रति जागरूकता भी आयेगी और शामिल भी होंगे। सांसद प्रतिनिधि पह्रलाद सिंह रावत, पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री सुषमा रावत, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, शैलेंद्र नौटियाल, संजय बलूनी, भाजपा नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, महामंत्री अनूप देवरानी, सुरेंद्र जुगरान, मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा संगीता रावत, सुरेश भट्ट, विंदेश्वरी रावत, विधायक प्रतिनिधि मानिक लाल भट्ट, ओमप्रकाश डोभाल, अरुण बहुगुणा, नागरिक कल्याण मंच के गब्बर सिंह नेगी, उमेश नेगी, डॉ. युद्बबीर सिंह रावत, हरीश उनियाल, राजेंद्र सिंह रावत, निखिल रावत, अभिषेक रावत, महिला भाजपा नगर अध्यक्ष कमलेश पंवार, मंडल अध्यक्ष ज्योति सुन्दरियाल, रजनी नेगी असवाल ने श्रीनगर में यूपीएसएसी परीक्षा केंद्र खोलने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।