ऊंची कूद में दून की श्री, दीपांशी, इशिता ने बाजी मारी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड राज्य यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की बालिका ऊंची कूद स्पर्धा में देहरादून की श्री शर्मा ने पहला, दीपांशी तोमर ने दूसरा, इशिता कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में शनिवार को प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक खेल विभाग आरएस रावत, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन विभिन्न वर्गों की 11 प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें विभिन्न जिलों के 110 एथलीटों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि पहले दिन आयोजित बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में उत्तरकाशी के पंकज, हरिद्वार के विक्रांत, ऊधमसिंहनगर के निशांत ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 110 मीटर हर्डल में हरिद्वार के विक्रांत चौधरी प्रथम, देहरादून के वंश पंडित द्वितीय और देहरादून के ही वंशम रावत तृतीय रहे। ऊंची कूद में दून के पंचम रावत प्रथम, ऊधमसिंहनगर के रिहान द्वितीय, ऊधमसिंहनगर के बिलाल तृतीय रहे। 1000 मीटर दौड़ में देहरादून के सूरज सिंह ने पहला, ऊधमसिंहनगर के धीरज सिंह बिष्ट ने दूसरा और हरिद्वार के प्रीत उपाध्याय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग वर्ग की 200 मीटर दौड़ में दून की करिश्मा, देहरादून की ही प्रियजा गोरिया, हरिद्वार की पिंकी ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में ऊधमसिंहनगर की वर्णिका त्यागी पहले, दून की अहाना थापा दूसरे स्थान पर रहीं। 1000 मीटर दौड़ में गर्ल्स हॉस्टल देहरादून की रोशनी पहली और सपना दूसरी चुनी गईं। कलसी ने बताया कि रविवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे। मौके पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष एमसी शाह, मधुसूदन जोशी, लोकेश कुमार, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, उर्मिला राणा, अफजाल बैग, अवतार सिंह, मुकेश कुमार, सुनीता रावत, अंकित भारती मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *