मिस्टर एंड मिस व मिसेज उत्तराखंड सुपर मडल सीजन 3 का फिनाले संपन्न
प्रीति राज व असद ने जीती प्रतियोगिता
हरिद्वार। वन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस व मिसेज उत्तराखंड सुपर मडल सीजन 3 का फिनाले शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 50 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया। ज्वालापुर स्थित होटल में आयोजित फिनाले में बिग बस फेम शेफाली बग्गा, निशा मनोरा, संध्या, डायरेक्टर अफ लाइफ एंटरटेनमेंट सचिन लालवानी ने जज की भूमिका निभाईं। प्रतियोगिता में प्रीति राज व असद विनर रहे। जबकि सिद्घार्थ और सपना नेगी फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप के ज्योति और मेगा के बीच मुकाबला टाई रहा। पुरुष वर्ग में शुभम, मोहम्मद अली, मिसेज वर्ग में सपना विनर रही जबकि दीपा रनर अप रही। इस दौरान मुख्य अतिथि विशाल गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम संयोजक सचिन लालवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विजेता प्रतिभागियों को टीवी शो में अभिनय करने का मौका मिलेगा। सचिन लालवानी ने कहा कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कई युवक युवतियां उत्तराखण्ड से फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। जज शेफाली बग्गा ने कहा कि मडलिंग के माध्यम से फिल्मों में अभिनय करने के अवसर मिल जाते हैं। कई कलाकार अच्छा नाम कमा कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।