सेहतमंद भविष्य के लिए मि मुक्ति कार्यक्रम महत्वपूर्ण पहल: जोशी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सोमवार को राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। जिले के 2015 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, 1860 आंगनबाडी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। इस मौके पर महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सीएमएस ड़ प्रीती पंत एसीएमओ ड़ योगेश पुरोहित ने बच्चों को मि नाशक दवा की खुराक देकर की। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष जोशी ने जनपद के बच्चों के सेहतमंद स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण पहल बताया। एसीएमओ ड़ पुरोहित ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है, कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि शरीर में मि होने से बच्चों को मि से मुक्ति दिलाना जरूरी है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों और अभिवावकों को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के भरसक प्रयास करनें होगें। यहां आरबीएसके मैनेजर कामना, जिला आशा कम्युनिट मोबिलाइजर गोकुलानंद जोशी, पंकज नेगी आदि मौजूद रहे।