मृनाल का गढ़वाली गीत श्मेरी टैलाश् हुआ रिलीज
चमोली। युवाओं की धड़कन बने मृनाल रतूड़ी का गढ़वाली गीत मेरी टैला बुधवार को मां पुष्पा रतूड़ी के जन्म दिन के मौके पर गैरसैंण से यू -टयूब पर रिलीज हो गया। मूल रूप से रतूड़ा निवासी मृनाल के माता एवं पिता एसपी रतूडी दोनों गैरसैंण में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मृनाल ने बताया कि वे गढ़वाली, कुमाउंनी, हिन्दी के साथ ही पंजाबी में भी गाते हैं। उनका नया गढ़वाली गीत श्मेरी टैलाश् गीत प्रेम प्रसंग कर आधारित है, इसमें आयुषी जुयाल एवं अजय सोलंकी ने अभिनय किया है। विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नेगी प्रमुख शशि सौरियाल सहित कई संगीत प्रेमियों ने मृनाल के नये गीत रिलीज होने पर उन्हें बधायी एवं शुभकामनाएं दी है।