मरीनो भेड़ के खिलाफ जांच को सरकार ने बताया अपनी उपलब्धि
चमोली। पशुपालन विभाग की आस्ट्रेलिया आयात की गई मैरीनो भेड़ों को लेकर जारी विवाद के बीच सरकार ने इन्हें अपनी उपलब्धि में शामिल किया है। राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया है कि आस्ट्रेलिया से आयातित उच्च गुणवत्ता के मैरीनो भेड़ों से उत्तराखंड की भेड़ों का नस्ल सुधार किया गया है। मैरीनो के जर्म प्लाज्म को पशुपालकों तक पहुचाने के लिए आर्टिफिशियल इनसेमीनेशन योजना शुरू की गई है। मालूम कुछ समय पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भेड़ और ऊन विकास बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मैरीनो भेड़ों को भी कठघरे में किया था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर इस मामले की जांच हो रही है। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन इसकी जांच कर रहे हैं। हाल में केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक व्यक्ति शिकायती पत्र भेजते हुए सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके आधार पर पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य भी मुख्य सचिव को बोर्ड के सीईओ के खिलाफ एसआईटी जांच के निर्देश दे चुकी हैं।