एमएस धोनी के चेले की चमकी किस्मत
नई दिल्ली। आईपीएल वो प्लेटफॉर्म है जिसने कई खिलाड़ियों के करियर बनाए हैं। टीम इंडिया में आज जो स्टार देखने को मिलते हैं उनमें से अधिकतर आईपीएल से ही निकले हैं। आईपीएल ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के भविष्य को ही बेहतर नहीं किया है बल्कि विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकाई। इसी का एक जीता-जागता उदाहरण हैं श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज महीषा पथिराना। पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। एमएस धोनी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना था और अपने अंडर उन्हें लिया था। धोनी की देख-रेख में पथिराना के खेल में अच्छा निखार आया है और यही कारण है कि अब ये खिलाड़ी पूरी दुनिया में छा चुका है।
बन गया करोड़पति
पथिराना ने हाल ही में आईपीएल-2024 में हिस्सा लिया था। वह चेन्नई की टीम का हिस्सा थे,लेकिन चोट के कारण वह इस सीजन में ज्यादा नहीं खेल पाए। उनके न रहने का असर टीम पर पड़ा। लेकिन आईपीएल से बाहर होने के बाद पथिराना को श्रीलंका प्रीमियर लीग में गजब का फायदा हो गया। उन्हें श्रीलंका प्रीमियर लीग में कोलंबा स्ट्राइकर्स ने खरीदा। पथिराना के लिए फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम अदा की है। कोलंबो ने पथिराना के लिए गॉल मावल्र्स से लड़ाई लड़ी।डांबुला की फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली लगाना शुरू किया था। इसके बाद गॉल फ्रेंचाइजी इसमें कूदी। गॉल ने उनके लिए एक करोड़ की बोली लगाई लेकिन फिर कोलंबो ने राइट टू मैच का इस्तेमाल करते हुए पथिराना को अपने साथ जोड़ लिया।पथिराना को जो रकम मिली है वो उनकी आईपीएल की कीमत से पांच चुनी है। पथिराना को चेन्नई ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था।