मुकदमा वापस लेने की मांग को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच कोटद्वार ने प्रदेश सरकार से सामाजिक कार्यकर्ता संजय थपलियाल पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग की है।
मंच के अध्यक्ष प्रदवेश चन्द्र नवानी, महासचिव जेपी ध्यानी ने कहा कि गोखले मार्ग कोटद्वार में हो रहे अवैध निर्माण की सूचना शासन-प्रशासन तक पहुंचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजय थपलियाल के खिलाफ विरोध पक्ष ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि संजय एक सामाजिक कार्यकर्ता है और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग प्रदान करते है। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने कई गरीब, निर्णन एवं मजदूरों की सहायता की। वह नवयुवकों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित करते रहते है। उन्होंने कहा कि संजय थपलियाल की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए प्रशासन उन पर आरोपित मुकदमें को वापस लें। ताकि समाज में सौहार्द का वातावरण बनाया जा सके।