मुकदमे के खिलाफ धरने पर बैठे युकां जिलाध्यक्ष
चम्पावत। युकां जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया है।
विरोध में उन्होंने गढ़ीगोठ में धरना दिया। कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नेताओं और
कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर रही है। केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम है।
कोरोना काल में महंगाई आए दिन आसमान छू रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन कर
रही है तो उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुकदमे का भय दिखाकर आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार के खिलाफ आगे भी आवाज उठाने का ऐलान किया। कहा जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर
सरकार की सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे।