मुकाम हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ निश्चित लक्ष्य तय करें

Spread the love

रुद्रपुर। आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने छात्रों से लक्ष्य बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा मुकाम अवश्य हासिल होगा। शुक्रवार को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज में अन्तरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, महेश मित्तल, जितेश गोयल व उदय वार्ष्णेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मनोज ने कहा पढ़ाई के साथ अपना ध्येय जरूर बनाएं। जीवन में अगर एक निश्चित लक्ष्य लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे तो जीवन में मुकाम हासिल नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा 2015 से 2017 तक सर्वाधिक अंक होने के बाबजूद उन्हें अर्जुन अवार्ड नहीं मिला। लेकिन वह हताश नहीं हुए। जब उन्होंने खेल की शुरुआत की थी तब सिर्फ देश के लिए खेलने का लक्ष्य रखा। पूरे जोश के साथ खेलकर देश के लिए मेडल लाया। इसी का परिणाम रहा 25 सितम्बर 2018 को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। कहा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय में 49 और राष्ट्रीय में 29 मेडल जीते हैं। राज्य का सर्वोच्च खेल रत्न देवभूमि खेल रत्न भी उन्हें मिला है। हाल ही में 6 अप्रैल को दुबई में फाजा़ पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक गोल्ड व एक कांस्य पदक जीता है। स्पेन में ओलम्पिक चयन का अंतिम टूर्नामेंट 10 मई से 16 मई का है। इस दौरान प्रबंधन उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां आकाश मित्तल, चिराग गोयल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,अभिनव, हेमंत, फारिया खान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *