अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मामला सरसों के 100 कनस्तर तेल की धोखाधड़ी का है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ उत्तर प्रदेश निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र चोखेलाल ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि वह ट्रक ड्राईवर है। रविवार को वह हापुड़ से ट्रक में 100 कनस्तर सरसों के तेल के लेकर कोटद्वार छोड़ने आ रहा था। यह सामान कोटद्वार विनोद नाम के व्यक्ति को देना था। उन्होंने बताया कि कोटद्वार पहुंचने पर उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया कि वह विनोद बोल रहा है और उसके सरसों के तेल के कनस्तर आने थे। जिस पर उसने तेल के कनस्तर उसे दे दिये। थोड़ी देर बाद फिर तेल बुक कराने वाले विनोद का फोन आया और वह तेल की डिलीवरी कराने को कहने लगे। जिस पर उसने कहा कि उसने तो तेल की डिलीवरी करा दी है। जितेन्द्र ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित जितेन्द्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।