फारूक अब्दुल्ला के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार, बोले- उनकी सोच खतरनाक

Spread the love

नई दिल्ली , नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला के राम को बेचने वाले बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनकी जो सोच है पूरे के पूरे चुनाव में बहुत खतरनाक है। मैं इसलिए खतरनाक कह रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सरोकार का जिन्होंने अपहरण किया है, जिन्होंने लोगों के सरोकार को हाईजैक करके दशकों रखा, वह लोग आज फिर से उसी एजेंडे के साथ और उसी सोच के साथ चुनावी मैदान में हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को समझना और सोचना होगा कि वह लोग जो लोगों का गठबंधन बनाकर के इक_ा हुए हैं, उनका इतिहास क्या रहा है? उनकी सोच क्या रही है? उनकी उपलब्धियां क्या रही हैं?बता दें कि इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में कहा था कि भाजपा सिर्फ हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है। भाजपा के नेता यह समझते हैं कि हिंदू उन्हें वोट देगा, पर मैं उन लोगों को यह बता देना चाहता हूं कि हिंदू अब वो हिंदू नहीं रहा है, जो उन लोगों की बात सुनेगा। इससे पहले उन्होंने राम को बेचने की कोशिश की। अब ये हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से आतंकवाद खत्म होने का भाजपा का दावा भी झूठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *