मुख्य सचिव से की लंबित मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग
टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से मुलाकात कर घनसाली विधानसभा की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुये त्वरित कार्यवाही की मांग की है। पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने सीएस ओम प्रकाश को 15 बिंदुओं पर सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि सीमांत घनसाली क्षेत्र को ओबीसी क्षेत्र घोषित किया जाय। घनसाली को जिला बनाया जाय। धमातोली को उपतहसील बनाया जाय। चारधाम यात्रा को देखते हुये बस अड्डे का निर्माण शीघ्र करवाया जाय। घनसाली क्षेत्र के लिए परिवहन निगम की बसों को संचालित करवाया जाय। पूर्व में घनसाली क्षेत्र में स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण शुरू करवाया जाय। घनसाली विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग का खंड कार्यालय स्थापित किया जाय। नैलचामी भिलंगना घाट, बाल गंगाघाट, गणेश प्रयाग घाट का सौंदर्यीकरण किया जाय। भिलंग आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कैंपस बनाया जाय। बाल गंगा ब्लाक का सृजन किया जाय। बालगंगा सेंदुल महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए दो करोड़ तत्काल दिये जायें। घनसाली में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को कैंपस बनाया जाय। आल वेदर परियोजना के तहत घनसाली की सड़कों के निर्माण की भी मांग की है।