हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नत प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं करने समेत आठ बिंदुओं का मांग पत्र मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आंनद भारद्वाज को दिया। एसोसिएशन का कहना है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 8 फरवरी को खुलने के बाद भी छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जा रहा है। जबकि विद्यालयों में यूनिफॉर्म की धनराशि पहले ही पहुंच चुकी है। जिन बच्चों के प्रवेश बाद में हुए हैं अथवा हो रहे हैं। उन विद्यालयों में नव प्रवेश छात्रों के लिए यूनिफॉर्म की राशि जारी की जाए। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आठ पदोन्नत प्रधानाध्यापकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उनकी प्रतीक्षा सूची जारी की जाए। ब्लॉक लक्सर और खानपुर में जूनियर विद्यालयों में छात्र हित को देखते हुए शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए। समायोजन के बाद भी दोनों ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। मानक अनुसार शिक्षकों की कमी पूरी की जाए। जितेंद्र सिंह ने कहा कि बीते वर्ष फरवरी माह में विद्यालय को जीएसटी कोड आवंटित करने का आदेश दिया गया था। जिसके आवंटन की प्रक्रिया बहुत कठिन है। विद्यालयों को कोड के लिए पैन कार्ड व आधार कार्ड की जरूरत होती है जो कि जनपद के विद्यालयों के पास नहीं है। जीएसटी कोड को संचालित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय को चार्टर्ड अकाउंटेंट की आवश्यकता होगी। कहा कि जीएसटी कोड को विद्यालय से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर शिक्षकों में गोपाल भट्टाचार्य, अमर क्रान्ति, अमरीश चौहान, डॉ. शिवा अग्रवाल, राजेश कुमार, ओमबीर सैनी, आदि शिक्षक उपस्थित थे।