मुख्यमंत्री ने किया अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन
आईजी संजय गुंज्याल व इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक द्वारा लिखित व कैलाश खेर द्वारा गाए गीत का विमोचन भी किया
हरिद्वार। हरिद्वार दौरे पर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेला नियंत्रण भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया और साथ ही खाकी द्वारा लिखे दो गीतों एवं देवभूमि रक्षक त्रैमासिक पुलिस पत्रिका का विमोचन व खोया-पाया मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आदर्श पुलिस बैरक का भ्रमण व निरीक्षण भी किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा से सुसज्जित कंट्रोल रूम एक सामान्य कंट्रोल रूम से अनेक मामलों में बहुत आगे है। इसमें व्हेकिल काऊंटिंग, पीपुल काऊंंिटंग, फेस मास्क डिटेक्शन और क्राऊड काऊंटिंग जैसे अत्याधुनिक फीचर मौजूद हैं। व्हेकीकल फीचर के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग-अलग प्रकार के वाहनों की गिनती व निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकती है। पीपुल काऊंटिंग फीचर से गंगा घाटों और भीड़ की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर श्रद्धालुओं की संख्यात्मक गिनती की जा सकेगी। फेस मास्क डिटेक्शन फीचर के जरिये कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में सार्थक मदद मिलेगी। इस फीचर के माध्यम से किसी स्थान पर कौन-कौन लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं ये पता किया जा सकेगा और उस जगह पर नियुक्त पुलिस बल से उनके विरूद्ध चालान आदि की कार्यवाही कराई जा सकेगी। क्राउड काऊंटिंग फीचर से यह पता किया जा सकेगा कि किसी भी जगह पर क्षमता से ज्यादा भीड़ तो नही हो गई है और यदि किसी स्थान पर भीड़ क्षमता से अधिक हो जाएगी तो ये फीचर तत्काल एक चेतावनी जारी कर कंट्रोल रूम को सतर्क करेंगा। ताकि उस घाट अथवा स्थान को वहाँ नियुक्त पुलिस बल के माध्यम से सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम के इन सभी अत्याधुनिक फीचर्स के बारे में आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुम्भ मेला 2021 के संदर्भ में रचित दो पुलिस गीतों का विमोचन भी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया। विमोचित दोनों गीतों को लिखा है ’पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक’ ने, जहां एक गाने को आध्यात्मिक भावना के साथ भक्तिमय धुन में कम्पोज करके प्रख्यात गायक कैलाश खैर ने गाया व कम्पोज किया है। वहीं युवाओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुए दूसरे गाने को रैप के अंदाज में संगीत की दुनिया के जाने-माने सितारे विशाल भारद्वाज ने आकार दिया है। रैप संगीत वाले गाने में आवाज दी है उत्तराखंड के उभरते हुए रैप सिंगर चिन्मय ब्यास, कमलेश पन्त, राहुल सिंह बिष्ट और अभिषेक केशला ने। जिन्हें मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से शॉल ओढ़ाकर और गंगा कलश भेंट कर सम्मानित किया गया। यह दोनों ही गीत कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार के फेसबुक पेज, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर शीघ्र ही अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला एप्प का विमोचन किया। कुंभ मेला एप्प के माध्यम से कोई भी श्रद्धालु कुम्भ मेले से सम्बंधित व्यवस्थाओं जैसे यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस त्रैमासिक पत्रिका ’देवभूमि रक्षक’ का भी विमोचन किया तथा कुम्भ मेला पुलिस को कुम्भ मेले के सफल और सकुशल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कम समय मे अच्छी व्यवस्था करने के लिए सराहना की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, आईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना विमला गुंज्याल, मेलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी अभिसूचना सुरक्षा मुख्यालय निवेदिता कुकरेती, एसएसपी कुम्भ जनमेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी पौड़ी सुश्री पी.रेणुका देवी, एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसडीआरएफ नवनीत भुल्लर आदि उपस्थित रहे।