मुख्मयंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा आप कुछ भी नही

Spread the love

देहरादून। 2020 उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लेकर इनदिनों काफी चर्चाएं हो रही है। इसबीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आप पार्टी को लेकर दिलचस्प बयान दे डाला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा %अरे आप भी आप, आपके लिए मैं, इनके लिए ये आप, क्या आप-आप, आप कुछ नहीं%। कुल सीएम रावत के लहजे से ये साफ हो गया कि वो उत्तराखंड में आप को कहीं नहीं देख रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि %आप% कुछ भी नहीं। ये बात सीएम ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भारत सरकार द्वारा कृषि विकास के संबंध में हाल ही में किए गए प्रयासों को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उत्तराखंड में मिशन-2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी एलान कर दिया है कि वो उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड में जनता अब भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे विकल्प को तलाश कर रही है। पार्टी ने प्रदेश में हाल ही में हुए सर्वे का भी हवाला दिया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के 62 फीसद लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी यहां से चुनाव लड़े। पार्टी ने कहा किया कि यहां की जनता चाहती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे पर दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में भी धरातल पर नजर आए। ऐसे में आम आदमी पार्टी मिशन2022- की तैयारियों में जुट गई है और प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ने का मन बना लिया है। अब जब आम आदमी पार्टी ने भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिआ है, तो जाहिर है कि आगामी चुनाव काफी रोमांचक होगा। राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ना तय है। अब जब %आप% उत्तराखंड में भी खुद को मजबूत करने में जुट गई है, तो बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। मुख्मयंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी चुटकी लेते हुए कह दिया है कि आप कुछ भी नहीं। खैर, अब आने वाले वक्त में ये देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में क्या कुछ होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *