मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में हुए विलीन
कानपुर, एजेंसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नेताजी इटावा के सैफई गांव में जन्मे और मंगलवार को उसी भूमि पर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती नेताजी का सोमवार को निधन होने के बाद पार्थिव शरीर पैतृक गांव के आवास में लाया गया था।
सोमवार की शाम उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। वहीं मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत उद्योगपति भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।