मूलभूत सुविधाओं को लामबंद हुए सीमांत तल्लादेश के ग्रामीण
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लोग लामबंद होने लगे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने 24 मार्च को चम्पावत में मंथन बैठक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। सौंराई के पूर्व प्रधान दान सिंह बोहरा ने बताया कि सीमांत तल्लादेश में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। इससे यहां के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई। लेकिन जनप्रतिनिधियों, शासन और प्रशासन ने हमेशा उनकी मांगों की अनदेखी की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 मार्च को चम्पावत में मंथन बैठक का आयोजन किया जाएगा। बताया कि बैठक में तल्लादेश में आईटीआई और बंद पड़ी मंच उप तहसील खोलने, मंच और तामली इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय खोलने, रियांसी बमनगांव में जीआईसी व मोस्टा बकोड़ा में उच्च माध्यमिक स्कूल खुलवाने, मंच-बकोड़ा व मिट्टीखाल-सौराई सड़क निर्माण और तल्लादेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांगों पर चर्चा की जाएगी।