मल्टी कलर फसाड लाइटों से जगमगा रहा डोबरा-चांठी पुल

Spread the love

नई टिहरी। डोबरा-चांठी पुल पर तीन करोड़ की लागत से लगी मल्टी कलर फसाड लाइटें पुल को चार चांद लगा रही हैं। मल्टी कलर लाइटों से रात को चमकने वाले पुल को देखने देर रात तक पर्यटक व स्थानीय लोग भारी संख्या में उमड़ रहे हैं। रात को लाइट से चमकते पुल की छटा अलग ही दिखती है। सस्पेंशन श्रेणी के ब्रिज में डोबरा-चांठी पुल भारत में बने सबसे बड़े पुल में शुमार है। पुल का निर्माण दो फेज में लगभग पौने तीन सौ करोड़ की लागत से हुआ है। पुल का मुख्य स्पान 440 मीटर है। पुल का निर्माण अंतिम दौर में है। लोड टेस्टिंग के बाद पुल पर बिजली का काम चल रहा है। रात पुल फसाड लाईटों की रोशनी में जगमगता अलग ही छटा बिखेरता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे। आसपास के गांव के स्थानीय लोग रात-रात पुल पर पहुंचकर पुल के नजारों का आनंद ले रहे हैं। पुल सेल्फी प्वाईंट के रूप में भी खासा प्रचलित हो रहा है। स्थानीय लोगों में रमेश, पंकज कुमार, राजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह आदि का कहना है कि डोबरा चांठी पुल प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों की लाइफ लाइन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *