मूनाकोट में बहुउद्देश्यीय शिविर का हुआ आयोजन
पिथौरागढ़। विकासखण्ड कार्यालय मूनाकोट में बहुउद्देश्यीय विधिक जागरुकता व साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सरकारी विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मूनाकोट में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज पंकज तोमर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी, सिविल जज पूनम टोडी, बार एसोएिशन के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने दीप जलाकर किया। इस दौरान लोगों को विधिक अधिकारों व वृद्घावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, पक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार सहित अन्य कानूनों व योजनाओं की जानकारी दी गई। राजस्व, समाज कल्याण, षि, पशु पालन, पर्यटन सहित अन्य विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान सहायक वन संरक्षक ज्वाला प्रसाद, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी मूनाकोट रमेश चंद्र पाण्डेय, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार, पशु चिकित्साधिकारी ड़लाल सिंह सामंत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।