जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड दुगड्डा की न्याय पंचायत हर्षू में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 09 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जबकि 02 लोगों ने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र भरे।
नोडल अधिकारी/क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडौन उत्तम कुमार ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान प्राप्त हुई शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिविर में कृषि, समाज कल्याण, उद्यान, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, खाद्य एवं पूर्ति, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों ने सहभागिता कर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से स्थानीयों को लाभान्वित किया है। शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज हुईं, 09 पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रमिला बलूनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्या मीरा रतूड़ी, एएई जल निगम वंदना, आयुष विभाग से डॉ. बबीता कोहली सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।