‘एक साल नई मिसाल के तहत ताड़ीखेत में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर
अल्मोड़ा। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर श्एक साल नई मिसालश् कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ताड़ीखेत में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर में बिजली, पानी, सड़क, खेल मैदान आदि बुनियादी समस्याओं से जुड़ी कुल 19 शिकायतें दर्ज की गईं। श्रद्घानंद मैदान में आयोजित शिविर का मुख्य अतिथि विधायक ड़ नैनवाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। ब्लक प्रमुख हीरा रावत, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, डीडीओ केएन तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन आदि ने भी विचार रखे। शिविर में बाल विकास विभाग की तरफ से छह महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। सहकारिता विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत छह लाभार्थियों को शून्य ब्याज दर पराण, चार प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र, चार राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन के चौक तथा 17 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रमाण पत्र वितरित किये। यहां जिपं सदस्य सोनू फर्त्याल, भाजपा रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मुकुल सती, महेश आर्य रहे।