23 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगेगा बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 23 मार्च को सभी जनपद मुख्यालयों में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद में मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान गोपेश्वर व थराली विधानसभा और कर्णप्रयाग विधानसभा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12:30 बजे मुख्यमंत्री देहरादून से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसका सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। जिससे आम जनमानस को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों को स्टॉल में आने वाले लाभार्थियों की पूरी जानकारी रखने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी को चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनता को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को बीज वितरण, सहकारिता को नैनो यूरिया वितरण व उद्योग विभाग को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर बैंक कर्मचारी तैनात करते हुए स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण करने के साथ ही पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वन विभाग, श्रम विभाग, कोषागार, विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस विभाग को भी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। शिविर में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जायेगी। बहुउद्देशीय शिविर में आमजन को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा। वहीं सभी ब्लॉकों में 24 मार्च से 30 मार्च तक चिकित्सा शिविर आयोजित किए जांएगे। इस दौरान पीडी एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय, आनन्द सिंह, डीडीओ केके पन्त सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *