अगस्त्यमुनि में बहुउद्देशीय शिविर 29 सितंबर को
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में 29 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम जनमानस हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शिविर में आम जनमानस द्वारा दर्ज समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति/मा. प्रशासनिक न्यायाधीश रुद्रप्रयाग की गरिमामयी उपस्थिति में अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा स्थल में प्रात: 11 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर में निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।