जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में रविवार 7 दिसम्बर को विकासखंड कल्जीखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती नाजिश कलीम ने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, पंचायत राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वजल विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग, जल संस्थान एवं अक्षय ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी योजनाओं की जानकारी देगें। शिविर में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरवाएं जायेगें।