गहना में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न
नैनीताल। रामगढ़ ब्लक के ग्रामपंचायत गहना में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रमाण पत्रों, षि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग से जुड़ी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। षि विभाग ने यंत्र एवं बीज भी वितरित किए। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामगढ़ गोपाल वर्मा, सीडीपीओ शीला रौतेला, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, रविन्द्र कोली, विपिन सैनी, मोहन लाल, नारायण बोहरा, ग्राम प्रधान गहना राजेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज कुमार, राकेश चन्द्र, रवि वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।