अगोड़ा गांव में हुआ बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
उत्तरकाशी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 23 शिकायतें दर्ज की गईं। चिन्यालीसौड़ के राइंका कोटधार-पुजारगांव में आयोजित शिविर में भी 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दोनों शिविर में कुल 46 शिकायतें निस्तारण हुईं। अगोड़ा में मंगलवार को एडीएम तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में एडीएम ने विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतों और समस्याओं को तय समय के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में ग्राम प्रधान अगोड़ा ने गंगोरी से अगोड़ा सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण की मांग रखी। इसके अलावा अगोड़ा में बिजली लाइन को दुरुस्त कराने, सड़क मार्ग के निर्माण में आई षि खेती का मुआवजा दिलाने, पेयजल लाइन को ठीक कराने, अगोड़ा क्षेत्र को ट्रेकिंग के रूप में विकसित करने, वर्ष 2013 की आपदा से खेतों एवं अन्य परिसम्पत्तियों को हुई क्षति का पुन: सर्वे कराने की मांग की गई। शिविर में विभागीय स्टल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर मुकेश पंवार, अनवीर पंवार, क्षेपंस अनुज पंवार, शंकरनन्द भट्ट, सीपी सुयाल, आकाश नेगी, एसडीओ आरएल रतूड़ी थे। दूसरी ओर, राइंका पुजारगांव में आयोजित शिविर में 23 शिकायतें निस्तारित करने के साथ ही ई डिस्ट्रिक्ट उत्तरकाशी के द्वारा 25 लोगों के आधार कार्ड बनाए गये। विभागीय स्टाल लगाकर जनता के जरूरी प्रमाण पत्र बनाए गये।