28 को मैटाकुंड में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से आगामी 28 अप्रैल को इंटर कालेज मैटाकुंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी सतपुली पुष्पेन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्लान आफ एक्शन के तहत इस शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी शामिल होंगे। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो कि जन कल्याणकारी योजनाओं आदि की जानकारी देंगे। साथ ही लोगों की समस्याओं का भी शिविर के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।