बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया

Spread the love

बागेश्वर। कमस्यार घाटी के राइंका देवतोली में कमस्यार महोत्सव के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों ने 26 शिकायतें दर्ज कराई। इनमें शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गड़िया ने अधिकारियों से नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने को कहा। साथ ही शाासन स्तर की समस्याएं उनके सामने रखने की बात कही।
शिविर में विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। जनता बहुउद्देश्यीय शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा विभिन्न विभागों ने जो स्टल लगाए हैं। उनसे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले। उन्होंने कहा सरकार जनता के साथ है। एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाधान हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को बहुउद्देशीय शिविर में जनता की समस्याओं को गंभीरता से उठाने की बात कही।
स्टल में दी जानकारी
कांडा। शिविर में समाज कल्याण, षि, उद्यान, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायतराज, पशुपालन, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों द्वारा स्टल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी। राजस्व विभाग ने दो कन्याधन आवेदन, स्वास्थ्य विभाग ने 43 मरीजों का परीक्षण कर दवा दी। सात लोगों को कोविड टीका भी लगाए, समाज कल्याण ने 34 पेंशन आवेदन भरे। इसमें 19 वृद्घावस्था, दो दिव्यांग, तीन विधवा आवेदन पत्र वितरित बांटे गए, पंचायतीराज विभाग ने 22 परिवार रजिस्ट्रर नकल, पूर्ति विभाग ने 30 सदस्यों को राशन कार्ड सुधार, बाल विकास ने 13 के नंदा गौरा फार्म भरवाए, षि विभाग ने तीन किसानों को षि यंत्र बांटे, पुशपालन ने छह पशुपालकों को दवा बांटी।
ये रहे मौजूदरू शिविर में जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, सविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील रावत, अध्यक्ष कमस्यार महोत्सव सुरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष उषा बिष्ट, सचिव दीपक रौतेला, बलवंत सिंह राठौर, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ एनएस टोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, ईई जलसंस्थान सीएस देवड़ी, तहसीलदार पूजा शर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिक्षा सुयाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *