चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को जनजातीय क्षेत्र गमशाली के दुंफूधार में एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पुनीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने बताया कि यह शिविर माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस अवसर पर विधिक जानकारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य दूरस्थ एवं जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों को विधिक जागरूकता के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की उपयोगी जानकारी के साथ स्टॉल लगाएं तथा ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करें। सचिव पुनीत कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और विधिक जानकारी के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी हिमांशु बुडोला, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तन्मय पंत, जिला उद्यान अधिकारी नितेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (एजेंसी)