बनबसा में लगा बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर लगा
चम्पावत। समाज कल्याण विभाग द्वारा श्री पूर्णागिरी इंटर कलेज भजनपुर में आयोजित बहुउद्देशीय जनसुविधा शिविर में दर्जन विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर मौके पर ही जन समस्याओं का समाधान किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 27 लोगों के मौके पर ही दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके अलावा शिविर में पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,षि विभाग, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग समेत दर्जनभर विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों के समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत की अध्यक्षता और एडवोकेट द्वारिका शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 वृद्घा अवस्था,4 विधवा पेंशन और 2 विकलांग लोगों को मौके पर ही पेंशन तथा 30 लोगों के यूडी आईडी कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर का पड़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, ड विनोद जोशी, खंड विकास अधिकारी कविंद्र सिंह ,श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, जिला उद्योग महाप्रबंधक दीपक मुरारी,समाज कल्याण विभाग के जितेंद्र चंद,दीपक गहतोड़ी, सुनील भट्ट ,बसंत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी रीता बिष्ट आदि विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।