शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज कर रही मुंबई पुलिस, जब्त सर्वर से डाटा डिलीट होने का शक
नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों पुलिस की हिरासत में हैं। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 27 जुलाई तक राज पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे।राज कुंद्रा को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर छापेमारी के लिए पहुंच चुकी है। बता दें कि मुंबई पुलिस पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज कर रही है। वहीं ये खबर भी सामने आ रही है कि सर्वर का डाटा हटाने की कोशिश भी की गई है। बता दें कि छापेमारी में क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के घर का सर्वर मिला था और साथ ही कई वीडियोज भी बरामद हुए थे।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी से लगातार सवाल किए जा रहे हैं क्योंकि वो भी राज कुंद्रा की कंपनी की डायरेक्टर रही हैं। वहीं खबरों के मुताबिक उनके बैंक अकाउंट्स की जांच भी की जाएगी। बता दें कि पुलिस ने कहना है कि राज कुंद्रा ने अनलाइन सट्टेबादी भी की है जिसमें उन्होंने येस बैंक के अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था इसके बारे में भी पता लगाया जाना बाकी है।