अध्यक्ष पद पर मनमोहन, उपाध्यक्ष पर मुनफैद ने कराया नामांकन
नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को मनमोहन तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मुनफैद ने नामांकन कराया। उनके नामांकन कराने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए दो तथा उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि शुक्रवार को मतदान, मतगणना व विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बार काउंसिल अफ उत्तराखंड के सदस्य सचिव तथा निर्वाचन अधिकारी मेहरमान सिंह कोरंगा ने बताया कि बुधवार को देहरादून के मनमोहन लांबा ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कराया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए रुड़की के मुनफैद अली ने नामांकन किया। बीती 28 फरवरी को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए देहरादून के अनिल पंडित तथा उपाध्यक्ष पद के लिए हरिद्वार के कुलदीप सिंह अपना नामांकन करा चुके हैं। वर्तमान में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। गुरुवार को 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। शुक्रवार को 1 से 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना कर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा उसी रोज बार काउंसिल की 9 समितियों की भी घोषणा की जाएगी, जिसका नामांकन भी किया जा रहा है।