पालिका प्रशासन ने पंत पार्क से फड़ हटाए, पांच लाइसेंस जब्त
नैनीताल। जिला प्रशासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को मल्लीताल पंत पार्क में फड़ हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान फड़ व्यावसायियों की पालिका कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। पालिका ने पांच फड़ कारोबारियों के लाइसेंस जब्त किए हैं। बीते बुधवार को एडीएम केएस टोलिया के नेतृत्व में जिला और पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद रात में पालिका वाहन से उक्त सामान गायब हो गया और फड़ कारोबारियों तक पहुंच गया। एडीएम केएस टोलिया ने नाराजगी जताई। उनके निर्देश पर प्रभारी टीआई हिमांशु चन्द्रा के नेतृत्व में टीम ने पंत पार्क से खाद्य पदार्थ के ठेले हटाए। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि 121 लाइसेंस धारक वैध फड़ कारोबारी ही निश्चित स्थान व समयावधि पर फड़ लगा सकेंगे। वहीं, नियमों को ताक पर रखते हुए फिर शाम को तीन बजे से यहां फड़ सजने शुरू हो गए थे।