ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती में सड़कों और सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को लेकर नागरिक मंच ने नाराजगी जताई है। मंच सदस्यों ने पालिका प्रशासन से नगर में सरकारी जगहों से अतिक्रमण हटाने की मांग की। शनिवार को नागरिक मंच के सदस्यों ने मुनिकीरेती नगर पालिका में ईओ अंकिता जोशी को ज्ञापन सौंपा। मंच सदस्यों ने कहा कि नगर पालिका की सरकारी जमीनों, सड़कों, गंगा तटों पर बाहरी तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है। इसी संबंध में कुछ दिन पूर्व भी नगर पालिका में शिकायत की गई थी। जिसके बाद एसटीपी के नजदीक हुए अतिक्रमण को पालिका टीम ने ध्वस्त कर दिया था, लेकिन अब यहां फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में खारास्रोत गंगा तट पर लगने वाले ठेली, खोमचे वालों पर कठोर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाए। ताकि भविष्य में यहां अतिक्रमण न हो सके। मौके पर योगेश मलासी, अशोक क्रेजी, योगेश बहुगुणा, शिव प्रसाद खंकरियाल, भगवती सकलानी, सुंदर सिंह राणा, अनुराग पयाल, सुमित, राजीव गौड़, कृष्ण मूर्ति कंडवाल, प्रदीप राय, राजेंद्र पयाल, नंद किशोर भट्ट, विजय रावत, मदन बडोनी, अवतार सिंह, मयंक, सूजल, राजेश बिष्ट, डीडी जोशी, मुकुल ध्यानी आदि उपस्थित रहे।