नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों और पर्यावरण मित्रों को बांटी आयुष रक्षा किट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने निगम कर्मियों और पर्यावरण मित्रों को आयुष रक्षा किट दी है। ताकि कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और उनका कोरोना माहमारी से बचाव होता रहे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आयुष रक्षा में दी गई दवाईयों का प्रयोग करने की अपील की है। ताकि कर्मचारियों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि यह किट उत्तराखंड सरकार की ओर निगम कर्मियों और पर्यावरण मित्रों के लिए दी गई है। बताया कि कोरोनाकाल में निगम कर्मचारी और पर्यावरण मित्र जिम्मेदारी से अपने कार्यों को कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सभी कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी गई है। आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना माहमारी से बचाव करती है। आयुष रक्षा किट में अश्वगंधा टेबलेट और पिप्पली, सौंठ, तुलसी आदि से निर्मित सूखा काढ़ा होता है। काढ़े को गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन किया जाता है। किट में शामिल अश्वगंधा टेबलेट कई बीमारियों की अचूक दवा है। इससे थायरॉइड, कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही चिंता और तनाव को कम करने के काम आता है। अश्वगंधा के सेवन से खून में लाल, सफेद सेल्स और प्लेटलेट्स भी बढ़ते हैं। आयुष रक्षा किट में शामिल ताजा गिलोय, वासा, तुलसी, सौंठ, काली मिर्च, पिप्पली, दालचीनी आदि औषधियां भी काम की चीज हैं। यह काढ़ा शरीर में ताजगी तो बनाए ही रखता है और इसके नियमित सेवन से कई तरह के शारीरिक विकार भी दूर होते हैं। नगर आयुक्त ने कोटद्वार क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना माहामारी से डरने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने तथा नियमित समय के अंतराल में हाथों को धोने की जरूरत है।